काशीपुर के विकास की नई इबारत: 100 दिन में 15 सड़कों का शिलान्यास, महापौर दीपक बाली ने रचा कीर्तिमान

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal काशीपुर– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद एवं सहयोग से काशीपुर में विकास कार्यों की रफ्तार नई ऊंचाइयों को छू रही है। महापौर दीपक बाली ने अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर एक ही दिन में 4 करोड़ 88 लाख 53 हजार रुपये की लागत से बनने वाली 15 सड़कों का शिलान्यास कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। इससे पहले वे 60 दिनों में 60 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा शहरवासियों को दे चुके हैं।


काशीपुर में अब आम जनता स्वयं यह महसूस कर रही है कि शहर विकास के स्वर्णिम युग में प्रवेश कर चुका है। यही कारण है कि महापौर के सम्मान में अब तक 286 अभिनंदन समारोह आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें से 117 समारोह विभिन्न संगठनों द्वारा पूरी विधिपूर्वक संपन्न किए गए हैं।
महापौर दीपक बाली द्वारा जिन 15 सड़कों का शिलान्यास किया गया है, वे वार्ड नंबर 1, 2, 3, 9, 33 और 35 में स्थित हैं। इनमें सैनिक कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, ओम विहार, यूके एनक्लेव, कुंडेश्वरी रोड और शांति नगर जैसी प्रमुख लोकेशन शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व में भी वे 18 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से 114 सड़कों का शिलान्यास कर चुके हैं, जिनका कार्य वर्तमान में प्रगति पर है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी (Amended Answer Key) की प्रसारित


दीपक बाली की कार्यशैली ने जनता की सोच को बदल दिया है। नगर निगम कार्यालय अब महापौर का कार्यालय नहीं, बल्कि ‘जनता दरबार’ बन चुका है, जहां लोग बेझिझक अपनी समस्याएं रखते हैं और उन्हें तत्काल समाधान भी मिलता है। वे समस्याएं निगम से जुड़ी हों या किसी अन्य विभाग से—दीपक बाली हर मुद्दे को गंभीरता से लेते हैं और मौके पर संबंधित अधिकारी से बात कर समाधान सुनिश्चित करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: ग्राम से जिला पंचायत तक आरक्षण फाइनल


महापौर की लोकप्रियता का यह आलम है कि आम लोग हों या विरोधी, सभी उनसे सीधे संवाद कर अपनी बात रखते हैं। दीपक बाली भी बिना किसी भेदभाव के सभी की समस्याएं सुनते हैं और सुलझाते हैं। उनके सहयोगी चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, मुकेश चावला, राहुल पैगिया और लवीश अरोरा भी शहर के विकास को गति देने में लगातार सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः सीएम धामी ने परियोजनाओं के लिए करोड़ों की दी मंजूरी

Ad_RCHMCT