डीएम के निर्देश पर रामनगर क्षेत्र में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई – अवैध कच्ची शराब की भट्टियां तोड़ी गईं, 5000 किलो लाहन नष्ट, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar-उत्तराखंड में अवैध शराब निर्माण एवं तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज रामनगर क्षेत्र में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह अभियान जिलाधिकारी नैनीताल के दिशा-निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में चलाया गया।

कार्रवाई के दौरान आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र-03 रामनगर की टीम ने करीलपुरी और राजपुरा के जंगलों में अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री की गुप्त सूचना पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान अवैध कच्ची शराब की दो भट्टियों को नष्ट किया गया और लगभग 5000 किलोग्राम लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त 45 लीटर कच्ची शराब रबर की ट्यूबों में छिपाकर रखी हुई बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  नंदा राजजात यात्रा होगी खास, सरकार ने शुरू की तैयारियां

टीम ने मौके पर मौजूद अवैध शराब निर्माण के सभी उपकरणों को भी पूरी तरह नष्ट कर दिया। शराब तस्करों के विरुद्ध उत्तराखंड आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। साथ ही आस-पास पूछताछ कर शराब तस्करों की पहचान की जा रही है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी (Amended Answer Key) की प्रसारित

टीम का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध यह अभियान आगे भी इसी तरह निरंतर जारी रहेगा।
इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से उमेश पाल (आबकारी निरीक्षक, रामनगर), रमाकांत बावड़ी (प्रधान आबकारी), अलका, जगवती एवं अन्य विभागीय कार्मिक शामिल रहे।

Ad_RCHMCT