हल्द्वानी में बरेली से लाई गई 112 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कॉर्बेट हलचल
नशे के खिलाफ चलाई गई एसएसपी पंकज भट्ट की मुहिम में पुलिस को एक और सफलता मिली है। हल्द्वानी कोतवाली एसओजी टीम ने सोमवार को बरेली से लाई जा रही 112 ग्राम स्मैक बरामद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस तस्करी में शामिल एक और आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

मोती नगर में गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया कि रविवार 30 अक्टूबर को बरेली से अवैध स्मैक लाकर हल्द्वानी क्षेत्र में बेचे जाने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेन्द्र सिंह चौधरी ने एसओजी और मण्डी चौकी की संयुक्त टीम बनाकर मंडी चौकी क्षेत्र के मोतीनगर बैरियर के पास मोहम्मद सफी (उम्र 23) पुत्र मो.ताहिर निवासी ग्राम अबादानपुर थाना आंवला जिला बरेली को गिरफ्तार किया। सफी के कब्जे से 112 ग्राम अवैध स्मैक बरामद  हुई है। आरोपी के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी सफलता- नशे का बड़ा सौदागर गिरफ्तार, 1600 इंजेक्शन हुए बरामद

एक और आरोपी की तलाश

गिरफ्तार आरोपी सफी ने पुलिस को बताया कि स्मैक की खरीद फिरोख्त के लिए बजीरगंज बदायूं यूपी के कृपाराम हल्द्वानी आने वाला था। पुलिस अब कृपाराम को तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

पुलिस टीम में शामिल लोग

स्मैक तस्करी उजागर करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक, राजवीर सिंह नेगी, उप निरीक्षक, चौकी प्रभारी मंडी गुलाब सिंह कम्बोज, कांस्टेबल जगदीश भण्डारी अशोक रावत, कुन्दन कठायत, त्रिलोक रौतेला, दिनेश नगरकोटी, भानू प्रताप और अनिल गिरी शामिल रहे। एसएसपी पंकज भट्ट पुलिस टीम को ₹5000/ का नगद ईनाम देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  युवक के घर में जा धमका यूट्यूबर, मारपीट और हंगामा

इस साल अब तक की गई कार्रवाई
जनवरी 2022 से अब तक 145 अभियोगों में 181 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इन कार्रवाई में 3.885 किलो स्मैक, 127.39 किलो गांजा, 20.24 किलो चरस, 541 ग्राम हैरोईन और 3237 नशीले इन्जेक्शन बरामद हुए।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali