अवैध तमंचे के साथ घूम रहे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर नैनीताल पुलिस की कार्यवाही हुई है। मंगल पड़ाव पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सकुशल आयोजन के लिए आदर्श आचार संहिता का कढ़ाई से पालन कराने के लिए सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक  उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव दिनेश चंद्र जोशी व पुलिस टीम द्वारा मंगलपड़ाव क्षेत्र में बीती शाम चेकिंग के दौरान सफलता मिल गई।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत दो की दर्दनाक मौत, दो घायल

पुलिस ने अभियुक्त आमिर खान पुत्र बबलू खान निवासी लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा को एक अदद तमंचा 12 बोर एवम एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

Ad_RCHMCT