हल्द्वानी में स्पा सेंटरों में पुलिस के छापे, अनियमित्ता पर एक को कराया बंद, 6 पर जुर्माना

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP)  प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर महिला सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटरों में औचक निरीक्षण किया। यह अभियान उ.नि. मन्जू ज्याला, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग फोर्स के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चलाया गया, जिसमें कई स्पा सेंटरों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।

कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेंटरों पर कार्रवाई:

The Your Spa, The Golden Spa, Forever Spa, The Relax Unisex Spa
इन सभी सेंटरों में विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूरा विवरण दर्ज नहीं था, ग्राहक की आईडी का सत्यापन नहीं किया गया और कर्मचारियों का सत्यापन भी नहीं किया गया था। इन खामियों के कारण इन चारों सेंटरों पर धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000 जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-राजदीप सूद को मिली पी.एच.डी. की उपाधि

काठगोदाम क्षेत्र में स्थित Divine Unisex Spa Centre में गंभीर अनियमितताएं:

इस सेंटर में कर्मचारियों का सत्यापन नहीं किया गया, मसाज सर्टिफिकेट मौजूद नहीं थे, विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूरा विवरण दर्ज नहीं था, सीसीटीवी कैमरे भी नहीं थे और लाइसेंस भी नहीं था। इन गंभीर अनियमितताओं के कारण धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000 जुर्माना लगाया गया और इस स्पा सेंटर को तुरंत बंद करवा दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस बल तैनात

Green Tea Luxury Spa Centre में अनियमितताएं:

इस सेंटर में भी कस्टमर का पूरा विवरण विजिटर रजिस्टर में नहीं था और कर्मचारियों का सत्यापन नहीं किया गया। इसके कारण इस सेंटर पर भी धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000 जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त के निर्देशः नैनी झील का जलस्तर गिरने की वैज्ञानिक जांच कर दें सर्वे रिपोर्ट

यह कार्रवाई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम द्वारा स्पा सेंटरों में हो रही अनियमितताओं को उजागर करते हुए की गई, ताकि सभी संबंधित सेंटरों में नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके और मानव तस्करी तथा अन्य अवैध गतिविधियों को रोका जा सके।

पुलिस टीम:

उप निरीक्षक मन्जू ज्याला हे.का. भूपेंद्र सिंह का. महेंद्र भोज म.का. लता