चन्द्रशेखर जोशी
एसएसपी नैनीताल द्वारा युवाओं को नशे के जाल में फ़सने से बचाने की पहल में नशे के तस्कर लगातार हो रहे गिरफ्तार
06.42 ग्राम स्मैक के साथ 02 युवक, तथा 12 नशीले इंजेक्शन के साथ 01 व्यक्ति रामनगर पुलिस की गिरफ्त में
पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल ने युवाओं को नशे का शिकार होने से बचाने के लिए सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशे के सौदागरों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियान के अंतर्गत गैस गोदाम पुलिया के पास 02 युवकों के कब्जे से क्रमशः 3.66 ग्राम व 02.76 ग्राम स्मैक बरामद किया है।
उक्त दोनों युवकों को गिरफ्तार कर कोतवाली रामनगर में एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार युवक-
1- आजम उम्र- 20 वर्ष पुत्र झब्बू शाह निवासी खताड़ी रामनगर
2- समीर खान उम्र- 20 वर्ष पुत्र अमीर खान, निवासी ऊट पड़ाव, रामनगर
बरामदगी- 06.42 ग्राम स्मैक
पुलिस टीम मे व0उ0नि0 प्रेम राम विश्वकर्मा,का0 हेमंत सिंह,का0 संजय सिंह मौजूद रहे।
रामनगर:- नशीले इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार
शनिवार को मुरसलीन निवासी ब्लाक रोड खताड़ी रामनगर हाल निवासी शक्तिनगर टावर के पास रामनगर जिला नैनीताल को नशे के 12 इन्जेक्शनों के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार-
मुरसलीन पुत्र स्व0 इब्राहिम ठेकेदार निवासी ब्लाक रोड खताड़ी रामनगर
बरामदगी-
नशे के 12 इन्जेक्शन
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 नीरज चौहान
2- का0 हेमन्त सिंह