रामनगर:-(बिग ब्रेकिंग) गजब की चोरी,यहाँ चोर नई साइकिल की जगह छोड़ गया पुरानी साइकिल

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-शहर के लखनपुर शांतिकुंज से एक साइकिल चोरी का मामला सामने आया है, जहाँ चोर नई साइकिल तो ले गया, लेकिन उसके बदले पुरानी साइकिल छोड़ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान

लखनपुर शांतिकुंज निवासी शिक्षक हेमचंद्र पांडे जो की शहर के MPIC में शिक्षक हैं लखनपुर के शाँति कुंज निवास करते हैं, घटना के अनुसार कल रात कोई चोर उनके घर की ग्रिल के भीतर ख़डी बच्चों की साईकिल चोरी करके ले गया जिसकी सूचना कोतवाली में दर्ज करा दी गयी है, लेकिन यहाँ हैरानी इस बात की है कि चोर बदले में घर के बाहर एक पुरानी साईकिल छोड़ गया।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुवा भतीजी महिला चोर गैंग को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

उन्होंने अपने फेसबुक मे यह घटना को लिखा है।

Ad_RCHMCT