रामनगर:-(बिग ब्रेकिंग) गजब की चोरी,यहाँ चोर नई साइकिल की जगह छोड़ गया पुरानी साइकिल

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-शहर के लखनपुर शांतिकुंज से एक साइकिल चोरी का मामला सामने आया है, जहाँ चोर नई साइकिल तो ले गया, लेकिन उसके बदले पुरानी साइकिल छोड़ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अवैध कब्जों पर प्रशासन का सख्त एक्शन, भूमि कराई मुक्त

लखनपुर शांतिकुंज निवासी शिक्षक हेमचंद्र पांडे जो की शहर के MPIC में शिक्षक हैं लखनपुर के शाँति कुंज निवास करते हैं, घटना के अनुसार कल रात कोई चोर उनके घर की ग्रिल के भीतर ख़डी बच्चों की साईकिल चोरी करके ले गया जिसकी सूचना कोतवाली में दर्ज करा दी गयी है, लेकिन यहाँ हैरानी इस बात की है कि चोर बदले में घर के बाहर एक पुरानी साईकिल छोड़ गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(रामनगर) दर्दनाक हादसा, धनगढ़ी नाले पर बस ने मारी मोटरसाईकिलों मे टक्कर, दो की दर्दनाक मौत, दो घायल, देखिये video

उन्होंने अपने फेसबुक मे यह घटना को लिखा है।

Ad_RCHMCT