रामनगर:-(बिग ब्रेकिंग) जंगल मे जंगली जानवरों के शिकार को लगाये फंदे मे फंसा था गुलदार,अब शिकारी को एस ओ जी टीम ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-दिनांक 16 मार्च 2023 को कोटा रेंज के ओखलढुंगा गांव में क्लच वायर मैं एक गुलदार फस गया था। प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर वन प्रभाग कुंदन कुमार के निर्देशन में तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर श्रीमती पूनम कैंथोला के नेतृत्व में गुलदार का मौके से रेस्क्यू किया गया

और रेस्क्यू सेंटर रानीबाग सुरक्षित पहुंचाया गया। उसके उपरांत ऊक्त मामले की जांच की गई जिसमे ओखलढूंगा निवासी गंगा सिंह पुत्र अनूप सिंह का नाम जांच में आया था।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर मे भारी मात्रा मे स्मैक (हीरोइन) के साथ युवक गिरफ्तार

उक्त आरोपी ने अपने घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर राजस्व भूमि पर क्लच वायर का फंदा बनाकर जंगली जानवरों का अवैध शिकार करने हेतु लगाया था।सोमवार को एस ओ जी प्रभारी कैलाश तिवारी के नेतृत्व में गंगा सिंह पुत्र अनूप सिंह निवासी ओखलढुंगा के घर की तलाशी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह एवम आरोपी गंगा सिंह की मौजूदगी में तलाशी ली गई।

यह भी पढ़ें 👉   सरकारी ज़मीन पर बनेगा आशियाना: नैनीताल जिले के बेलुवाखान से होगी शुरुआत

तलाशी के दौरान आरोपी के कमरे से एक क्लच वायर बरामद हुई। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा कबूल किया गया की जंगली जानवरों के शिकार हेतु उसने ये फंदा लगाया था और उसमे गुलदार फंस गया उसको उसके अपराध का बोध कराते हुए उसको गिरफ्तार कर अपनी अभिरक्षा में लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर निकाय चुनाव में  पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले नरेंद्र शर्मा ने लगाया मारपीट का आरोप

आज दिनाक 21/03/2023को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

टीम में सुंदर सिंह वन दरोगा, विमल चौधरी वन आरक्षी,सरिता,पूजा, विनोद शर्मा,(एस ओ जी)
अनिल कुमार भडोला उप राजिक, जगदीश पांडे वन दरोगा, गौरव पथ वन आरक्षी,एवम भगवती प्रसाद वन आरक्षी मौजूद थे।