रामनगर-(बड़ी खबर) जानिये क्यों यहाँ बैंक कर्मियो ने कई दुकानें करीं सील,पढ़िये पूरी खबर।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर में करोड़ों रुपए का बैंक का ऋण जमा न करने पर बैंक ने की आस्थान मॉल की 14 दुकानें सील।

बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक की 10 सदस्य टीम के सदस्यों ने नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ लखनपुर में स्थित आस्थान मॉल में 10 दुकानें एवं टीसी संस्थान के स्वामी की रानीखेत रोड पर स्थित चार दुकाने सील करने की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में 38 वर्षीय व्यक्ति ने उठाया आत्मघाती कदम

टीम द्वारा की गई अचानक कार्रवाई के बाद मॉल संचालकों में हड़कंप मच गया मामले में जानकारी देते हुए पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर प्रबंधक रवि टंडन ने बताया कि आस्थान मॉल के स्वामी राजीव अग्रवाल द्वारा कुछ वर्ष पूर्व बैंक की रामनगर ब्रांच से करीब एक करोड़ 56 लाख रुपए का लोन लिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  डीजे वाले बाबू को देर रात्रि तक डीजे बजाना पड़ गया महंगा, पुलिस ने किया चालान, तो डीजे भी लिया कब्जे में

लेकिन मॉल स्वामी द्वारा बैंक में रकम जमा नहीं की गई जिसके बाद बैंक के अधिकारियों ने मॉल स्वामी को कई बार नोटिस देते हुए रकम जमा करने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें 👉  महिला तस्कर गिरफ्तार! 2.5 किलो गांजा बरामद, कीमत 1 लाख रुपये

लेकिन उनके द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसको लेकर टीम द्वारा उनकी उक्त संपत्ति को सील करने की कार्रवाई की गई है बैंक अधिकारियों ने बताया कि यदि इसके बाद भी यह रकम जमा नहीं की गई तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Ad_RCHMCT