Ramnagar breaking-कबाड़ (टायर) के गोदाम में लगी भीषण आग,फायर के जवानों ने कड़ी मेहनत से बुझाई आग,वीडियो

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-आज फायर स्टेशन रामनगर को समय प्रातः 02:11 बजे शाहिद नामक व्यक्ति ने फायर स्टेशन पर खुद आकर सूचना दी की गैस गोदाम खताडी के पास  कूड़े के गोदाम में भीषण आग लगी है।

सूचना तत्काल अमल लेते हुए fsso उमेश चंद्र परगाई के कुशल दिशा –निर्देशन और नेतृत्व में फायर यूनिट , फोम टेंडरो ‘ के सहित घटनास्थल पहुंची । जाकर देखा कि आग वसीम अहमद सन ऑफ मोहम्मद वैयाब निकट गैस गोदाम रामनगर के कबाड़ (टायर) के गोदाम में  लगी थी । एफ०एस० यूनिट द्वारा फायर टेंडरो से दो हौज पाइपों की मदद से पंपिंग कर आग को बुझाना शुरू किया तथा जोनल चेकिंग ड्यूटी से fsso उमेश चंद्र परगाई घटनास्थल पर उपस्थित हुए आग टायरो में होने के कारण बुझाने में कठिनाई हो रही थी fsso के निर्देशन में दोनों वाटर टेंडर में 100/100 लीटर फोम डाला गया व आग को कड़ी मस्कत कर पूर्ण रूप से बुझाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-नैनीताल से कालाढूंगी की ओर आ रही पर्यटकों की अर्टिगा कार सड़क पर पलटी, आठ लोग थे सवार

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया।
मौके पर स्थानीय पुलिस जनता व गोदाम के मालिक स्वयं मौजूद थे।
आग में  किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
                                                                             फायर यूनिट टीम-लीडिंग फायरमैन  सुशील कुमार दहिया,लीडिंग फायरमैन ओम प्रकाश,लीडिंग फायरमैन जवाहर सिंह,चालक प्रहलाद सिंह,चालक रमेश बंगारी
,फायरमैन अरविंद कंबोज,फायरमैन अजय कुमार
,फायरमैन विक्रांत सिंह,फायरमैन दिनेश कुमार,फायरमैन देवेंद्र कुमार द्वितीय,फायरमैन शैलेंद्र सिंह,फायरमैन पुष्कर रावत,फायरमैन रविंद्र कुमार
फायरमैन राजेश कुमार मौजूद रहे।