प्रियंका की रैली सफल बनाने को कांग्रेसियों ने झोंकी ताकत,कार्यकर्ताओं को बूथ वार सौंपी जिम्मेदारियां

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के समर्थन में शनिवार को आयोजित होने वाली विशाल रैली के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। कार्यकर्ताओं ने रैली के ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क शुरू कर दिया है। बुधवार को पाटकोट, भलौन, लेटी, चोपड़ा, रामपुर आदि गांवों में प्रचार कर पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने प्रत्याशी गणेश गोदियाल को जिताने की अपील के साथ ही रैली में आकर प्रियंका गांधी के विचार सुनने की अपील की। पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में चलाए गए प्रचार अभियान के दौरान रावत ने कई स्थानों पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि दस साल की मोदी सरकार ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है। महंगाई ने महिलाओं का रसोई चलाना दुभर कर दिया है तो बेरोजगार युवा घर में बैठकर आंसू बहाने को मजबूर है। सरकारी संपत्तियों का निजीकरण कर देश की सारी दौलत मोदी के पूंजीपति दोस्तों के पास जा रही है तो इस बहाने दलितों के आरक्षण को भी समाप्त किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) 3 मई को चक्का जाम व धरने की तैयारी को लेकर महिलाओं की बैठक

इसके साथ ही भवानीगंज, पंजाबी कालोनी, शिवलालपुर चुंगी, कालोनी में जनसंपर्क अभियान भी किया। नुक्कड़ सभाओं के बाद पार्टी के चुनाव कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में रावत ने कार्यकर्ताओं से बूथ की मजबूती पर चर्चा करते हुए  कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की विधानसभा क्षेत्र में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी सौंपी। रावत ने बताया कि शनिवार को पीरूमदारा के किसान इण्टर कॉलेज में पूर्वाह्न 11 बजे कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी पौड़ी लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। श्रीमती गांधी की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ वार जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कर्तव्यहीनता नहीं होगी बर्दाश्त – SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा ने 02 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

कार्यक्रम में भुवन चंद शर्मा, नवीन सुनेजा, ललिता उपाध्याय, धीरज मौलेखी, गिरीश बिष्ट, धीरज सती, पंकज पांडे, दीपा पपने, सुनीता, सीमा, रेखा, देवेंद्र चिलवाल, कुबेर सिंह कड़ाकोटी, नारायण शर्मा, वीना रावत, ममता आर्य, मनवर सिंह, अतुल शर्मा, प्रताप सिंह रौतेला आदि उपस्थित थे।