रामनगर:-(दुखद) यहाँ सड़क हादसे में हुई पूर्व सैनिक की दर्दनाक मौत,परिवार में कोहराम

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-विकास खण्ड मे शनिवार की देर रात रामनगर से एक विवाह समारोह से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे पूर्व सैनिक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के मुक्केबाजो ने 3 पदक जीते……………….

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नंबरदार पुरी हल्दुआ निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि उसके पिता जेएस रावत 65 वर्ष शनिवार की शाम को बाइक से रामनगर एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे तथा वापसी में रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन चालक ने उसके पिता की बाइक पर टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जुए की महफिल पर पुलिस का छापा, चौपाल से उठी सलाखों तक की राह

घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि मृतक कुछ वर्ष पूर्व ही आसाम रायफल्स में सूबेदार मेजर के पद से रिटायर हुए थे मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Ad_RCHMCT