बड़ी खबर:-महाशिवरात्रि पर्व पर बाल सुन्दरी मंदिर रामनगर मेले के अवसर पर रामनगर क्षेत्र का यातायात प्लॉन इस प्रकार रहेगा

ख़बर शेयर करें -

दिनांक 18-2-2023 को महाशिवरात्रि पर बाल सुन्दरी मंदिर रामनगर मेले के अवसर पर रामनगर क्षेत्र का यातायात प्लॉन निम्न प्रकार रहेगा।

  1. दिनांक 17-02-2023 की सायं 16.00 बजे से दिनांक 18-2-2023 की रात्रि 22.00 बजे तक बेलगढ़ बैरियर से नया पुल (कोसी ) पर भारी वाहन ( खनन) ट्रक, डम्पर आदि पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
  2. केवल आवश्यक वस्तु जैसे – गैस, डीजल, पैट्रोल व दूध के वाहन उक्त मार्ग पर जा सकेगे।
  3. KMOU/GMOU रोडवेज आदि बसे भी उक्त मार्ग पर जा सकेंगी ।
  4. रामनगर से आने वाले वाहन नया पुल कोसी से हल्द्वानी / बाल सुन्दरी मेले को नहीं जायेगे।
  5. रामनगर से हल्द्वानी / बाल सुन्दरी मेले को जाने वाले वाहन नया पुल से ट्रान्सपोर्ट नगर होते हुये वाया कोसी बैराज बाल सुन्दरी मेला व हल्द्वानी को जा सकेगें।
यह भी पढ़ें 👉  युवती से लंबे समय तक ‌करता रहा दुष्कर्म, फिर बनाया गर्भपात का दबाव

6हल्द्वानी की ओर से रामनगर को आने वाले वाहन नया पुल होते हुये रामनगर की और आयेंगे।
( नया पुल वन-वे रहेंगा )

  1. हल्द्वानी की ओर से मेले को आने वाले वाहन बेलगढ़ चौकी के पास खुले स्थान पर पार्क किये जायेगें । ( पार्किंग )
  2. रामनगर से मेले को जाने वाले वाहन कोसी पूर्वी छोर से नया पुल पूर्वी छोर बने रोड के किनारे पार्क किये जायेगें । ( पार्किंग )
यह भी पढ़ें 👉  विकासखंड ताड़ीखेत में खंडस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन 15 व 16 अक्टूबर 24 को

9 बेलघढ़ से नया पुल तक किसी प्रकार का वाहन पार्क नहीं किया जायेगा । (जीरो जॉन)

  1. नया पुल पश्चिमी छोर, कोसी बैराज, नया पुल पूर्वी छोर, बेलगढ़ पर बैरियर लगाकर ड्यूटी रहेगी ।