रामनगर:-(सदभावना क्रिकेट मैच) गौरव इलेवन ने पुलिस इलेवन को 7 रनों से हराकर जीता मैच

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर जी.आईं. सी. खेल मैदान में पुलिस इलेवन और डॉ. गौरव इलेवन की टीमों के मध्य एक ट्वेंटी-20 सदभावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

इस मैच का उद्घाटन पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए विश्व प्रसिद्ध ‘ मैती ‘ आंदोलन के जनक ” पद्मश्री ” ‘ कल्याण सिंह रावत ‘ द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय करते हुए किया गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉ गौरव इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रनों का स्कोर बनाया जिसमे नदीम अंसारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 47 रन व डॉ नितिन आनंद पन्त ने व राजा सलमानी ने 28-28 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- गड्ढे में पड़ा मिला लापता टैम्पो चालक का शव, हत्या की आशंका

पुलिस टीम की ओर से हेमंत लुंठी ने 3 व नवीन पांडे ने 2 एवं अजय कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किया , 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुलिस इलेवन की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना पाई।

जिसमें प्रेमदीप ने सर्वाधिक 42 व नवीन पांडे ने 26 रनों का योगदान दिया, डॉ गौरव इलेवन टीम की ओर से डॉ क़ईद अब्बास ने 4 व रामकिशोर ने 2 विकेट प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर-हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज व कैंसर संस्थान को मिली 11 और फैकल्टी

इस प्रकार डॉ गौरव इलेवन की टीम ने मात्र 7 रनों से इस मैच को जीता,मो .तौक़ीर व अदनान रज़ा अंपायर, अमन पाठक स्कोरर रहे,इस मैच के मैन ऑफ द मैच नदीम अंसारी रहे। मुख्य अतिथि ” पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ” व असिस्टेंट कमिश्नर(सेलटैक्स) मितेश्वर आनंद ने विजेता टीम ओर उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

इस दौरान कल्याण सिंह रावत ने कहा कि रामनगर एक सौहार्दपूर्ण ओर खूबसूरत फूलों का गुलदस्ता है जबकि मितेश्वर आनंद ने कहा रामनगर मे खेलों के प्रति युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक जुनून भरा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पालिका परिसर में पुस्तकालय बनाने की मांग

पुलिस टीम की ओर से इस मैच में एस. एस. आई. प्रेमकुमार विश्वकर्मा ने कप्तान की जिम्मेदारी निभाई।इस दौरान योगाचार्य डॉ नीतिन ढोमने, सचिन कुमार शाह फ़ैसल, इमरान हुसैन, यूनुस अंसारी , अज़ीम अंसारी , भजन फर्त्याल, आदि लोग उपस्थित रहे।

मो.इसरार अंसारी ने कमेंटेटर ओर कार्यक्रम के संचालक की भूमिका निभाई, कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी की ओर से पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ओर मितेश्वर आनंद को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया ।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali