हल्द्वानी में सनसनीखेज घटना सामने आई है। गौलापार क्षेत्र के जगतपुर इलाके के जंगल में एक सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 12 बजे चोरगलिया थाना क्षेत्र में एक मजदूर ने जंगल में शव पड़े होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान शव बरामद किया गया, जो क्षत-विक्षत और सड़ी-गली अवस्था में था।
प्राथमिक तौर पर पुलिस ने आशंका जताई है कि शव को किसी वन्यजीव ने नुकसान पहुंचाया हो। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों की जानकारी जुटा रही है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि शव क्षत-विक्षत अवस्था में था। प्रथम दृष्टया किसी वन्यजीव द्वारा नुकसान पहुंचाने की संभावना प्रतीत होती है, लेकिन मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
पुलिस ने पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि मौत के कारण स्पष्ट हो सकें।




