SSP NAINITAL द्वारा कैंची धाम दर्शन हेतु यात्रियों के लिए सुगम यातायात व्यवस्था, शटल व्यवस्था से कराया जा रहा है सुगम दर्शन, नो पार्किंग क्षेत्रों में वाहन पार्क करने वाले 16 चालकों के विरुद्ध हुई कार्यवाही, क्रेन की मदद से हटवाये वाहन

ख़बर शेयर करें -

बड़ी खबर-कैंची धाम क्षेत्र में नो पार्किंग क्षेत्रों में वाहन पार्क करने वाले 16 चालकों के विरुद्ध हुई कार्यवाही, क्रेन की मदद से हटवाये वाहन

SSP NAINITAL द्वारा कैंची धाम दर्शन हेतु यात्रियों के लिए सुगम यातायात व्यवस्था

भवाली क्षेत्रान्तर्गत कैंची धाम दर्शन हेतु आ रहे श्रद्धालु और पर्यटक अपनी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनायें, इसके लिए श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी भवाली श्री प्रमोद शाह एवं कोतवाली भवाली प्रभारी निरीक्षक श्री उमेश मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम निरंतर कार्य कर रही है।ट्रैफिक का भारी दबाव होने के बावजूद पुलिस पूरी तत्परता से ड्यूटी पर मुस्तैद है और यात्रियों के लिए सुविधाजनक यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-( रामनगर) बिना प्रपत्र/रॉयल्टी के, आरबीएम (RBM) ले जाते हुए एक डंपर पकड़ा

सेनेटोरियम स्थित निर्माणाधीन रोड पर पुलिस द्वारा लगभग 650 से 700 वाहनों को पार्क किया जा रहा है, और इसके बाद वहां से शटल व्यवस्था के माध्यम से यात्रियों को कैंची धाम दर्शन के लिए भेजा जा रहा है, जिससे उनका यात्रा अनुभव सुगम और सुरक्षित हो सके।

इसके साथ ही, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही भी की जा रही है। नो पार्किंग क्षेत्रों में अवैध रूप से पार्क कर यातायात बाधित करने वाले 16 चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 8000 रुपये का जुर्माना जमा करवाया गया और क्रेन की मदद से वाहनों को हटवाने की कार्यवाही भी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी, इन पांच जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट

नैनीताल पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की जाती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और निर्धारित व्यवस्थाओं का सम्मान करें। साथ ही, अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थानों में ही पार्क करें और शटल व्यवस्था का उपयोग करें, जिससे उनकी यात्रा और अन्य यात्रियों का अनुभव बेहतर हो सके।

इसके अतिरिक्त काठगोदाम, हल्द्वानी की ओर से पहाड़ों की ओर नैनीताल, भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर आदि जाने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुलिस निरंतर प्रयासरत है। इन क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए एवम यातायात के दबाव को कम करने और यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सड़कों पर सक्रिय रूप तैनात है ताकि पर्यटक और श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के अपनी मंजिल तक पहुंच सकें।

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन रिश्ताः होटल में शारीरिक शोषण और फिर इनकार

नैनीताल पुलिस का लक्ष्य है कि सभी श्रद्धालु और पर्यटक अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचें और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखें।