रामनगर- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामननगर के बी. एस. सी. 2022-23 के विद्यार्थी दीपांशु सती ने जैम परीक्षा पास कर आई. आई. टी. दिल्ली से एम. एस. सी. भौतिक विज्ञान में प्रवेश लिया एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर विषय मनोविज्ञान 2023 की छात्रा कनक पाण्डेय ने अपेयरिंग में मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विषय पर अभियान्त्रिकी स्नातक अभिक्षमता परीक्षा (गेट ) पास कर महाविद्यालय का नामरोशन किया है।
इन उपलब्धियों पर प्राचार्य प्रोफेसर एम. सी. पाण्डे, मनोविज्ञान विभाग प्रभारी प्रोफेसर आर. डी. सिंह एवं भौतिक विज्ञान प्रभारी डॉ. सुभाष पोखरियाल सहित समस्त महाविद्यालय परिवार विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।


