वन विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी ,मासूम को निवाला बनाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में वन्यजीव संघर्ष को लेकर मामले सामने आते रहते हैं वही बीते दिनों राज्य के गढ़वाल मंडल के पौड़ी क्षेत्र में गुलदार के द्वारा एक मासूम को अपना निवाला बनाने की खबर सामने आई थी जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल था वही बता दे कि वन विभाग की टीम के द्वारा गुलदार को पिंजरे में कैद कर दिया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः CM धामी ने 271 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की वित्तीय मंजूरी

जानकारी अनुसार पाबौ विकासखंड अंतर्गत निसणी गांव में 5 वर्षीय मासूम बालक को मौत के घाट उतारने वाला गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है। पकड़े गए गुलदार को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

बीती शाम गुलदार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम गुलदार को लेकर पौड़ी रेंज नागदेव कार्यालय पहुंची जहां से गुलदार को रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है। पौड़ी रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी मोहन नेगी ने बताया कि निसणी गांव में लगाए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया है जिसे सुरक्षित रेस्क्यू सेंटर भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसद अनिल बलूनी के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कुष्ठ आश्रम में राशन और फल वितरण

प्राप्त समाचार के मुताबिक 2 दिन पहले पाबौ ब्लाक अंतर्गत निसणी गांव निवासी रविंद्र सिंह के 5 वर्षीय पुत्र पीयूष पर गुलदार ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद क्षेत्र में गुलदार की दहशत व्याप्त हो गई ग्रामीण गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे थे जिसके चलते वन विभाग द्वारा क्षेत्र में गस्ती टीमों की तैनाती के साथ ही दो पिंजरे लगाए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  बुलेट की तेज आवाज़ से शुरू हुआ विवाद, दो समुदायों में तनाव—इलाके में पुलिस तैनात

Ad_RCHMCT