रामनगर शेमरॉक स्कूल के नन्हें मुन्नों ने बनाया दादा दादी के लिए खुशनुमा दिन,ग्रैंड पेरेंट डे पर रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

ख़बर शेयर करें -

रामनगरcorbetthalchal.in
शेमरोक अर्ली बर्ड्स स्कूल में बुजुर्ग दादा दादियों और नाना नानियों के लिए खास समारोह का आयोजन किया गया। आशीर्वाद नाम के इस समारोह में स्कूली बच्चों ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बुजुर्ग दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर दादा दादियों के लिए कई मनोरंजक खेल और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।
समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बीज निगम के पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार गौड़ ने ऐसे आयोजन को पुरानी पीढ़ी से नौनिहालों के भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करने वाला बताते हुए कहा कि संयुक्त परिवारों के कम होने और आधुनिकीकरण के कारण भविष्य में दादा दादी और नाना नानी बच्चों के लिए दुर्लभ हो जायेंगे। ऐसे में उनके अनुभवों, संस्कार और परंपराओं को भावी पीढ़ी तक ले जाना जरूरी है। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एच प्रसाद ने ग्रैंड पेरेंट को परिवार को पूंजी बताते हुए उन्हें बच्चो को प्रेरणा देने वाला बताया।
विशिष्ट अतिथि गणेश रावत, विरेंद्र रावत, मोहन पाठक आदि ने बच्चो को शानदार प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी।
इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए अपने दादा दादी
की खूब वाहवाही लूटी।
इस दौरान प्रधानाचार्य निधि लिंगवाल, मनीष लिंगवाल, बबिता रावत, परविंदर कौर, अनीता नेगी, अंबिका वर्मा, जीनत फहद, रश्मि सहित अनेक गणमान्य अतिथि, अभिवावक, शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।