बच्चे को मौत के घाट उतारने वाले बदमाश ने पुलिस पर झोंका फायर, दरोगा घायल, जवाबी कार्रवाई में पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। मासूम की हत्या करने वाले बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जिसमें दरोगा को गोली लग गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि दिसंबर में रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में झुग्गी बस्ती चमगादड़ टापू में पेशे से ई रिक्शा चालक राजेश के छह वर्षीय बेटे अजीत की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। घर से मोमबत्ती लेने पहुंचे मासूम का शव एक झुग्गी में मिला था, जिसके गले में चुन्नी का फंदा कसा हुआ था। उसके शरीर के कई अंगों को चूहों ने नोंच खाया था। तभी से टीमें आरोपी की तलाश में लगातार जुटी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः दिव्यांग से युवती से गैंगरेप करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बुधवार की रात सूचना मिली कि चमगादड़ टापू के पास बच्चे की हत्या करने वाला आरोपी घूम रहा है। इसके बाद सीआईयू और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तब आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायर झोंक दिया। जिससे दरोगा पवन डिमरी घायल हो गए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश प्रदीप उर्फ दीपक के पैर में गोली लग गई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार लिया। बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि गोली लगने से घायल दरोगा का भी उपचार चल रहा है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali