Uttarakhand Weather-इन जिलों मे गर्ज चमक के साथ बारिश,बर्फबारी और पाला पड़ने की संभावना

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand vedar weather Nainital weather Almora weather Dehradun weather Haridwar weather

मौसम पूर्वानुमानःराज्य मे मौसम इस समय सुबह के समय रात के समय ठंडा तो दिन मे गर्मी भी तेजी से हो रही है वहीं राज्य के मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली बागेश्वर तथा पियोरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्ज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है तथा शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा को लेकर दी अपडेट, पढ़े

राज्य के उपरोक्त जनपदों के 3000 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।

चेतावनीः (बाच): राज्य में पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः उत्कृष्ट काम करने वाले शिक्षकों को ये सम्मान देगी सरकार

Uttrakhand vedar weather Nainital weather Almora weather Dehradun weather Haridwar weather