सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा ने नैनीताल के पहाड़ी इलाकों को बनाया आश्रय

ख़बर शेयर करें -

शोध…..
गर्म स्थलों में रहने वाले किंग कोबरा के व्यवहार में बदलाव से विशेषज्ञ चकित
कॉर्बेट पार्क के साथ साथ मुक्तेश्वर में सबसे ज्यादा दिख रहे किंग कोबरा

हल्द्वानी। कॉर्बेट हलचल
दुनिया का सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा को उत्तराखंड में  नैनीताल का पहाड़ी क्षेत्र भा रहा है। आम तौर पर गर्म स्थानों पर पाया जाने वाला यह सबसे जहरीला सांप अब नैनीताल के पहाड़ी स्थलों को भी अपना वास बना रहा है। इसे लेकर वन विभाग की रिसर्च टीम भी हैरत में है।


सबसे ऊंचाई वाला क्षेत्र मुक्तेश्वर ज्यादा भा रहा
वन महकमे के एक शोध की मानें तो उत्तर भारत में नैनीताल जिले को किंग कोबरा का वास माना जा सकता है। समुद्र तल से 2400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मुक्तेश्वर से लेकर मैदान में कार्बेट नेशनल पार्क तक में इनके घोंसले मिले मिल रहे हैं। वन विभाग की नैनीताल रिसर्च विंग एक रिपोर्ट तैयार कर रही है। इस रिपोर्ट के मुताबिक नैनीताल के सबसे मनौरा, भवाली और मुक्तेश्वर रेंज में सबसे अधिक किंग कोबरा देखे जा रहे है। रिसर्च के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि किंग कोबरा ठंडी जगहों से दूर रहता है, लेकिन इस प्रजाति को सिक्किम में 1,840 मीटर, मिजोरम में 1,170 मीटर ऊंचाई पर देखा गया है लेकिन नैनीताल के मुक्तेश्वर के 2400 मीटर ऊंचाई में किंग कोबरा का भारी संख्या में वास स्थल है। रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड नैनीताल, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार और उत्तरकाशी में किंग कोबरा पाए जाते हैं, लेकिन नैनीताल जिले में किंग कोबरा की सबसे अधिक मौजूदगी पाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-नवोदय प्रवेश परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, 617 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
आमतौर पर गर्म स्थान पर मिलने वाले किंग कोबरा हिंदी नो नैनीताल जिले में सबसे ठंडी जगह मुक्तेश्वर में भी बहुतायत से मिल रहे हैं।


शोधकर्ता हैरान
मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं पीके पात्रो ने बताया कि रेन फॉरेस्ट वाले परंपरागत हैबीटाट के बाहर किंग कोबरा की सबसे अधिक संख्या है। वन विभाग के शोधकर्ता हैरान हैं कि आखिर नैनीताल जिले में ही किंग कोबरा की इतनी मौजूदगी कैसे बढ़ रही है जबकि किंग कोबरा ठंड से दूर रहने वाला प्राणी है। उन्होंने बताया कि नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में किंग कोबरा की अधिक वास स्थल पाया जा रहा है इसके लिए वन विभाग की रिसर्च विंग काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-नवोदय प्रवेश परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, 617 अभ्यर्थियों का हुआ चयन


परभक्षी प्राणी है किंग कोबरा
रिपोर्ट के मुताबिक जहां अन्य सांप चूहों को खाकर अपनी संख्या नियंत्रित करते हैं वहीं किंग कोबरा वाइपर, करैत जैसे सांप जो आबादी में दस्तक देकर लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं किंग कोबरा का मुख्य आहार हैं। इसके अलावा किंग कोबरा छिपकली या गिरगिट जैसे अन्य जीवों को खाता है।आकार के हिसाब से यह दुनिया का सबसे बड़ा विषैला सांप है जिसकी लंबाई 18 फुट तक होती है । किंग कोबरा दुनिया में सांपों की अकेली प्रजाति है जहां मादा अंडे देने से पहले अपना घोंसला बनाती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-नवोदय प्रवेश परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, 617 अभ्यर्थियों का हुआ चयन


इंसान को कम नुकसान
खास बात सामने आ रही है कि यह किंग कोबरा इंसानों को कम नुकसान पहुंचाते हैं जबकि इंसानों को नुकसान पहुंचाने वाले अन्य सांपों को अपना आहार बनाकर उनसे रक्षा भी करते हैं।