चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर-वार्ड 18 स्थित प्राईमारी प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का पालिकाध्यक्ष हाजी मौ. अकरम व सभासद रूबीना सैफी के द्वारा लोकापर्ण किया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रांगण मे वरिष्ठ नागरिक डॉ. मौ. उमर सैफी की अध्यक्षता व सभासद प्रतिनिधि डॉ. जफर सैफी के संचालन मे समपन्न कार्यक्रम मे पालिकाध्यक्ष हाजी मौ. अकरम बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। बुधवार प्रोग्राम मे अपने-2 विचार व्यक्त करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी वंदना रौतेला, स्कूल प्रधानाचार्या सुरभि तिवारी, शिक्षक शकंरदत्त पाण्डेय, भगीरथ जोशी के द्वारा नौनिहालो की शिक्षा के लिये उक्त स्कूल के नवीनीकरण हेतू पालिकाध्यक्ष, सभासद व पालिका परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
अपने सम्बोधन मे सभासद रूबीना सैफी ने कहा कि शिक्षा हर वर्ग के बच्चो का मौलिक अधिकार है इसलिये बच्चो के सर्वागीण विकास के लिये उनके द्वारा पालिकाध्यक्ष व पालिका परिवार के सहयोग से अपने वार्ड के प्राथमिक स्कूल को एक मॉडल स्कूल के रूप मे तैयार कराया गया है। पालिकाध्यक्ष हाजी मौ.अकरम ने अपने सम्बोधन मे कहा कि शहर मे विकास की गंगा बहायी जा रही है ओर जगह-2 सड़को, नालियो व पार्को का निर्माण कराकर रामनगर की पर्यटन सिटी की छवि मे चार चॉद लगाने के प्रयास जारी है।
कार्यक्रम मे सभासद रूबीना सैफी, विमला आर्या, खष्टीनंदन जोशी, भुवन शर्मा, तनुज दुर्गापाल, मौ. उस्मान, शिवि अग्रवाल, मौ. अजमल, मौ. मुजाहिद, मुनव्वर हुसैन, सरिता मेहरा, रामभरोसे गोला, नदीम कुरैशी, मुस्तकीम अन्ना, अब्दुल सलाम, डॉ. जफर सैफी, पालिका के ईओ भरत त्रिपाठी, जेई रविन्द्र नेगी, मानचित्रकार भुवन पांडे, स्वास्थ निरीक्षक राजकुमार भारती, पालिकाकर्मी लल्ला मियॉ, धनसिंह खत्री, हरीश रावत, नीरज बिष्ट, ठेकेदार अक्षत तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी वंदना रौतेला, गणेश पांडे, स्कूल प्रधानाचार्या सुरभि तिवारी, अशरफ मसंूरी, शिक्षक शंकर दत्त पाण्डेय, भगीरथ जोशी, फरूर्ख इरम, चन्द्रा पाठक, राजकुमार यादव, आगनबाड़ी कार्यकर्त्री विनीता शर्मा, मीरा भारती, पूनम गोला, चॉदनी कस्सार, सहायिका भगवती पंत, प्रीति कश्यप, आशा वकर्र उषा शर्मा, टीका प्रसाद गोला, डॉ. मौ. उमर सैफी, डॉ. एमके रजा, चन्द्रसैन कश्यप, चंचल गोला, नितेश जोशी, नाजिम सलमान, कलीम कुरैशी, जुनैद फरीदी आदि सहित बड़ी संख्या मे वार्डवासी मौजूद रहे।