हल्द्वानी। पुलिस ने अवैध देशी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
टीपीनगर चौकी पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पंचायत घर, रामपुर रोड में एक बदमाश तमंचा लेकर घूम रहा है। जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना को गंभीरता से लते हुए पुलिस ने वहां दबिश दी और संदिग्धावस्था में घूम रहे युवक को रोक लिया।
तलाशी में उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विशाल बिष्ट पुत्र भीम सिह बिष्ट निवासी करायल जौलासाल, हल्द्वानी बताया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।