यहां युवती के अपहरण की सूचना से पुलिस में मचा हड़कंप, जांच में कुछ और ही निकला मामला

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। एक युवती के अपहरण की सूचना पर पुलिस दौड़ पड़ी। बाद में यह मामला युवती के जीजा द्वारा उसका मोबाईल छीनने का निकला। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

उक्त मामला कोतवाली सिविल लाईंस अन्तर्गत सुदर्शन प्लाजा का है। घटना की बाबत एएसआई एहसान अली ने बताया कि थाना कलियर के गांव नागल की रहने वाली युवती सुदर्शन प्लाजा के एक रैस्टोरेंट में अपने दो दोस्तों के साथ बैठी थी। तभी वहां पर युवती का जीजा पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने पीएम मोदी से मोहान-भतरोंजखान-भिकियासैंण-देघाट-’खैरना-रानीखेत-भतरोंजखान सहित इन मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का किया अनुरोध

जीजा ने युवती पर सन्देह जताते हुए उसका मोबाईल छीनने का प्रयास किया। इस बात पर वहां हंगामा हो गया। इसके बाद किसी ने युवती का अपहरण करने की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस द्वारा चारों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।