हल्द्वानी में पांच दिन पहले नाले में बहे बच्चे का शव बरामद, मचा कोहराम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में पांच दिन पहले बारिश के दौरान उफनाए शनि बाजार नाले में बहे रिजवान का शव लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के जयपुर बीसा क्षेत्र सूपी भगवानपुर से बरामद हुआ है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त कपड़ों से की है। 

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत में रात में वाहन आवाजाही पर कड़ी पाबंदी, थानेदार-चौकी प्रभारी होंगे सीधे जिम्मेदार

बता दें कि शनि बाजार इंद्रानगर निवासी रिजवान बुधवार बीती 31 जुलाई की शाम करीब 5 बजे घर से चीनी खरीदने निकला था। उस रोज काफी बारिश हो रही थी और शनि बाजार से निकला नाला उफान पर था। नाले में गिरते ही रिजवान अपने साथी की नजरों से ओझल हो गया। 

यह भी पढ़ें 👉  प्रेम प्रसंग बना राजनीतिक भूचालः BJP ने पूर्व विधायक को पार्टी से किया निष्कासित

बुधवार से ही उसकी तलाश में पुलिस, एसडीआरएफ, नगर निगम के करीब तीन दर्जन लोग तलाश में जुटे थे। सभी टीमें दो-दो बार घटनास्थल से लेकर तीनपानी, जयपुर बीसा, गोरा पड़ाव, गौला तक खंगाल चुके थे, लेकिन रिजवान नहीं मिल पाया था। वहीं आज आखिरकार उसका शव जयपुर बीसा के पास मिल गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है, इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Ad_RCHMCT