शादी समारोह के दौरान चोरों ने तोड़ा कार का शीशा, लाखों की नकदी और जेवरात पार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शादी समारोहों में शामिल होने आने वाले लोगों के वाहनों पर अब चोर-उचक्कों की नजर है। ऐसे ही मामले में हरिद्वार के रुड़की में एक युवक की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की ज्वैलरी और नकदी चोरी कर ली। घटना शादी समारोह के दौरान हुई, जब युवक अपनी कार के पास वापस लौटे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पीआरडी के स्थापना दिवस पर कैबिनेट मंत्री ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

जानकारी के अनुसार, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मच्छी मोहल्ला चौक पर स्थित आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर के मालिक अतुल जैन की बेटी की शादी बीटी गंज स्थित जैन धर्मशाला में हो रही थी। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से प्रणव जैन शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे और अपनी कार को गंगनहर किनारे बिजली घर नंबर 6 के सामने खड़ी की थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः यहां प्रशासन ने चिन्हित किया अतिक्रमण, मचा हड़कंप

रात करीब 10:30 बजे जब प्रणव अपनी कार से बैग लेने के लिए पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ था। कार के अंदर रखे 30 हजार रुपये और पांच लाख रुपये के जेवरात गायब थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल के अनुसार, पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali