यहां एक के बाद एक वाहनों पर हाथ साफ कर रहे चोर, घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर में वाहन चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोर एक के बाद एक वाहनों को अपना निशाना बना रहे हैं। इस बार चोरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी का ‘गैंगस्टर कनेक्शन’, 14 बाइक के साथ पूरा नेटवर्क बेनकाब

पुलिस को सौंपी तहरीर में स्वामी विहार, गौजाजाली निवासी रोहित केसरवानी ने कहा है कि उसने बीती 12 माच्र की रात अपनी बाइक संख्या यूके04एम-6964 घर के बाहर खड़ी की थी।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारी समिति में बड़ा घोटाला, नैनीताल डीएम के आदेश पर एफआईआर दर्ज

देर रात अज्ञात चोरों ने बाइक में हाथ साफ कर लिया। घटना का पता अगली प्रातः चला। उसने बाइक की आस-पास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर वह पुलिस की शरण में पहुंचा और कार्रवाई की गुहार लगाई।

Ad_RCHMCT