दुःखद- अनियंत्रित ऑल्टो खाई में गिरी, चालक समेत दो की मौके पर मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को प्रदेश से एक और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा कुलसारी-आलकोट-माल बजवाड़ मोटर मार्ग पर स्थित नोणा गांव के समीप हुआ। ऑल्टो कार (नंबर UK 11TA 3880) नोणा गांव में किसी सवारी को छोड़ने के बाद वापस लौट रही थी। इसी दौरान ढालू और नोणा गांव के बीच चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे गहरी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पर्वतीय सभा लखनपुर द्वारा हरेला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

दुर्घटना करीब दोपहर 2:30 बजे हुई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस, डीडीआरएफ टीम और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी और रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान दर्शन राम (उम्र 54 वर्ष, पुत्र लूती राम, निवासी पासतोली) और दिनेश चंद्र जोशी (उम्र 62 वर्ष, पुत्र बलराम जोशी) के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय को मिला नया नेतृत्व, ये बनीं कुलपति

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दोनों शवों को खाई से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।

इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों ने सड़क की खस्ताहाल स्थिति और सुरक्षा इंतजामों की कमी को लेकर नाराजगी जताई है।

Ad_RCHMCT