उधमसिंह नगर-(ब्रेकिंग परीक्षा घोटाला) STF,SOG द्वारा दो संदिग्धों से पूछताछ ,35,89,200 रुपये बरामद,अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी।।

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंह नगर-ब्रेकिंग परीक्षा घोटाला……………………….

एसटीएफ,एसओजी द्वारा दो संदिग्धों को पूछताछ हेतु लिया हिरासत मे ,35,89,200 रुपये बरामद हुए,अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी।।

यह भी पढ़ें 👉  डीजे वाले बाबू को देर रात्रि तक डीजे बजाना पड़ गया महंगा, पुलिस ने किया चालान, तो डीजे भी लिया कब्जे में

आज शनिवार को एसटीएफ कुमाऊँ प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह और कोतवाली काशीपुर प्रभारी मनोज रतुडी, एसओजी काशीपुर द्वारा मय पुलिस फोर्स के परीक्षा घोटाले के दो संदिग्धों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे बोर्ड एग्जाम में 4 लाख की डील! नकल पर्ची के साथ अभ्यर्थी गिरफ्तार

जिनमे से एक के कब्जे से 35,89,200 रुपये बरामद हुए। जिसमें अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Ad_RCHMCT