चीला नहर से अज्ञात शव बरामद, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में रविवार को सनसनीखेज घटना सामने आई है। टिहरी जिले के चीला नहर में रविवार को एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को रेस्क्यू कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।  

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में 15 साल पुराने अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

रविवार को एसडीआरएफ को सूचना मिली कि चीला नहर में एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम की मदद की आवश्यकता है। इस सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला से उप निरीक्षक सचिन के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल पर रवाना हो गई।  

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कैबिनेट मीटिंग में धामी सरकार के 11 बड़े फैसले

टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर चीला नहर से शव को सुरक्षित निकाला गया। शव की शिनाख्त के लिए उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Ad_RCHMCT