उत्तराखंड में बिजली बिल विवाद का बवालः कनेक्शन काटने पर हंगामा और मारपीट!

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बिजली बिलों को लेकर हंगामा मच गया। ऊर्जा निगम की टीम ने बकाया बिल न चुकाने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे, लेकिन इस कार्रवाई के दौरान कुछ परिवार भड़क गए और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, हरिद्वार जिले लक्सर कोतवाली क्षेत्र के प्रीतपुर गांव में ऊर्जा निगम की टीम ने 5–6 लाख रुपए के बकाया बिलों के भुगतान के लिए कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। इस दौरान 2 लाख रुपए के बकायेदारों के कनेक्शन काटने पर सोनू, सचिन और उनके परिवार के जक्कड़ ने कर्मचारियों के साथ अभद्रता की, गाली गलौज की और हाथापाई की। आरोप है कि उन्होंने दोबारा आने पर कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो युवकों की मौत

ऊर्जा निगम के जेई अश्वनी कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 2 जनवरी को विभागीय टीम में मोनू, अरुण नौटियाल, कमल, देव कुमार, बिट्टू और जुल्फिकार शामिल थे। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और धमकी देने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी शिक्षक खोलेंगे सांवल्दे में सायंकालीन स्कूल, बोर्ड सचिव सिमल्टी ने रखी नींव, 2000 से अधिक बच्चे होंगे लाभान्वित…

वहीं, सुल्तानपुर क्षेत्र में बिजली चोरी के मामले में भी कार्रवाई हुई है। लक्सर में ऊर्जा निगम की टीम ने अली चौक पर स्थित एक डेयरी में विद्युत मीटर में शंट लगाकर चोरी करने का मामला पकड़ा। जांच में पुष्टि हुई कि उपभोक्ता इसरार अली पुत्र नूर हसन ने जानबूझकर मीटर में छेड़छाड़ की थी।

बीती 24 दिसंबर 2025 को संदिग्ध मीटर की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी सचिन सचदेवा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और मीटर को सील किया। 31 दिसंबर को मीटर लैब में खुलने पर विद्युत चोरी की पुष्टि हुई। इसके बाद ऊर्जा निगम ने लक्सर पुलिस को तहरीर सौंपते हुए एफआईआर दर्ज कराने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध वसूली पर बड़ा एक्शन, जौनसार-बावर का पटवारी निलंबित

उपखंड अधिकारी सचिन सचदेवा ने कहा, “बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।”

Ad_RCHMCT