उत्तराखंड:-(बिग ब्रेकिंग) खाई मे गिरे 2 युवकों के लिए देवदूत बनकर पहुंची SDRF,किया रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें -

जनपद देहरादून के मसूरी हाथीपांव मार्ग पर हुआ हादसा, SDRF ने किया 02 युवकों का रेस्क्यू।

रविवार को जिला नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा SDRF को अवगत कराया गया कि मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर लम्बी धार माइंस के पास 02 युवक खाई में गिरे हुए है, जिनके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुवा भतीजी महिला चोर गैंग को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

उक्त सूचना पर सहस्रधारा में व्यवस्थापित SDRF टीम HC मनोज जोशी के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त दोनों युवक सड़क के किनारे चलते हुए अंधेरे में पैर फिसलने से अनियंत्रित होने पर लगभग 120 मीटर गहरी खाई में गिर गए।

SDRF टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में कड़ी मशक्कत करते हुए रोप की सहायता से घायल युवकों तक अपनी पहुँच बनाई तथा दोनों घायलों को रोप स्ट्रैचर द्वारा खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। बाद प्राथमिक उपचार दोनों युवकों को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मनसून के बाद जंगलों में सजी रहे तैयारियां, कॉर्बेट में लौटेगा पर्यटकों का हुजूम!

घायलों का विवरण:-

  1. उत्कर्ष कुमार, उम्र -21 वर्ष, निवासी- बिहार
  2. अमरजीत सिंह चौहान पुत्र श्री राम दयाल चौहान, 22 वर्ष, निवासी- बिहार।
    उक्त दोनों युवक गाजियाबाद में पढ़ाई करते है व मसूरी घूमने आए हुए थे। रेस्क्यू टीम का विवरण:-
  3. Hc मनोज जोशी
  4. HC रवि चौहान
  5. HC सुशील कुमार
  6. HC दीपक पंत
  7. CT योगेश रावत
  8. CT प्रवीण चौहान
Ad_RCHMCT