उत्तराखंडः तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार  की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को ऊधमसिंह नगर जिले के पंतनगर में एक और दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रक की टक्कर से एक युवक की जान चली गई। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) सरकारी गेस्ट हाउस में मिली शराब की बोतले, सिगरेट के खोखे और ताश की गड्डियां, सख्त कार्रवाई के निर्देश

यह घटना पंतनगर बाईपास पर हुई, जब ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  शादी की आतिशबाजी से होटल में लगी आग, बर्थडे पार्टी में मचा हड़कंप

 मृतक की पहचान 36 वर्षीय लखबीर सिंह के रूप में हुई, जो ग्राम सिरसा खेड़ा, तहसील बिलासपुर, जनपद रामपुर, उत्तर प्रदेश का निवासी था। लखबीर सिंह रुद्रपुर स्थित प्लैनेट होंडा में काम करता था। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।