UTTARAKHAND-@ नाबालिग भतीजी को‌ बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया कलयुगी चाचा, मुकदमा दर्ज।।

ख़बर शेयर करें -

UTTARAKHAND-@ नाबालिग भतीजी को‌ बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया कलयुगी चाचा, मुकदमा दर्ज।।

HARIDWAR CRIME NEWS

राज्य मे भी नाबालिग को भगा ले जाने, दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं।यहाँ एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ कलयुगी चाचा अपनी नाबालिग भतीजी को ही भगा ले गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शातिर निकले बाइक चोर, CCTV ने खोली पोल, जानें मामला

इस संबंध में ‌कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगजीतपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी है कि उत्तर प्रदेश के बढ़ौत जिला बागपत निवासी उसका देवर गौरव पिछले डेढ़ माह से उनके साथ रह रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की नई पहल से जगेगी देववाणी, 13 गांव बने आदर्श संस्कृत ग्राम

महिला का आरोप है कि 30 जून की रात वह उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। महिला ने पहले तो अपने स्तर पर बेटी को तलाश किया।

जब कुछ पता नहीं चला तो उसने पुलिस को‌ शिकायत पत्र देकर बेटी को ढ़ूंढने की गूहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉   सच हुआ ‘ऑपरेशन कालनेमी’ का कमाल, प्रेमजाल का जाल बिछाने वाला गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं परिजनों को‌ नाबालिग किशोरी को जल्द ढूंढ कर‌ लाने का आश्वासन दिया है।

Ad_RCHMCT