उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: “ऑपरेशन प्रहार” के तहत साइबर ठग गिरफ्तार, ₹82 लाख की ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रुद्रपुर/देहरादून-
उत्तराखंड एसटीएफ के साइबर थाना कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के अंतर्गत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है, जिसने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से करीब ₹82 लाख की धोखाधड़ी की थी।


धोखाधड़ी का तरीका:
अभियुक्त वैभव मनोज गाडगे, निवासी नागपुर (महाराष्ट्र), सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और व्हाट्सऐप के माध्यम से खुद को प्रतिष्ठित ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताकर पीड़ितों को बड़े लाभ का झांसा देता था। पीड़ितों को फर्जी व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा जाता था, जहाँ पहले से मौजूद सदस्यों के जरिए निवेश पर मिले लाभ के फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर किए जाते थे। विश्वास में लेने के बाद पीड़ितों से लाखों की रकम अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कराई जाती थी। इसके बाद एक फर्जी एप के जरिए निवेश की गई राशि पर भारी लाभ दिखाकर पीड़ितों को भ्रमित किया जाता था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) मुख्य सचिव की अध्यक्षता मे बैठक, रामनगर: गर्जिया देवी मंदिर और गोला नदी क्षेत्र में सुरक्षात्मक कार्यों में तेजी लाने के निर्देश


एसटीएफ की कड़ी कार्रवाई:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ श्री नवनीत सिंह के निर्देशन में, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम नागपुर भेजी गई। तकनीकी साक्ष्यों और बैंक डिटेल्स के आधार पर आरोपी वैभव गाडगे की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर रुद्रपुर लाया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी के खातों से करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है और उसके खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में कुल 8 साइबर अपराध दर्ज हैं, जिनमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल और राजस्थान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनावः मतदाता सूची में नाम जुड़वाना या सुधारना है? अभी कर लें आवेदन!


जांच टीम में शामिल अधिकारी:
• उप निरीक्षक श्री दीपक सती
• अपर उपनिरीक्षक श्री सतेन्द्र गंगोला
• हेड कांस्टेबल श्री सोनू पाण्डे
• हेड कांस्टेबल श्री दीपक जोशी

यह भी पढ़ें 👉  टांडा के जंगल में मृत मिले भोगेन्द्र की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से की थी हत्या


जनता से अपील:
एसटीएफ उत्तराखंड के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अंजान लिंक, व्यक्ति या सोशल मीडिया पर आए फर्जी निवेश के प्रस्तावों से सतर्क रहें। “जल्द लाभ” या “पैसे दोगुने करने” जैसे किसी भी लालच में न आएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर पर या नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।

Ad_RCHMCT