उत्तराखंड:-रात्रि आये आंधी तूफान से गिरे पेड़,सड़कें हुईं बन्द,SDRF ने किया आवागमन सुचारु

ख़बर शेयर करें -

रात्रि हुए आंधी तूफान से गिरे पेड़, SDRF ने किया आवागमन सुचारु

मंगलवार को देर रात्रि थाना कोटद्वार,पौड़ी द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि कोटद्वार बुद्धा पार्क के पास तूफान के कारण एक पेड़ मार्ग पर गिर गया है जिससे यातायात बाधित हो गया है व दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-नैनीताल पुलिस अश्व दल में शामिल अश्व रूबी ने 14 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, नम आंखों से शोक सलामी देकर ससम्मान किया विदा

उक्त सूचना पर पोस्ट कोटद्वार से SI नीरज चौहान के हमराह SDRF टीम द्वारा मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल मौके पर पहुँचकर उक्त पेड़ को मार्ग से हटाया व यातायात को सुचारू किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) मांस प्रकरण, वांछित अभियुक्त खताड़ी से गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर जनपद देहरादून के सहस्रधारा लेन न0 2 आईटी पार्क द्रोण वाटिका में एक मकान के सामने पेड़ गिरने की सूचना पर पोस्ट सहस्रधारा से HC मनोज जोशी के हमराह SDRF टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर कटिंग उपकरणों की सहायता से पेड़ को किनारे किया गया।

Ad_RCHMCT