Uttarakhand weather-कई इलाकों में कोहरा तो कई इलाकों में शीत दिवस की संभावना,बढ़ेगी ठंड़,पढ़िये अपडेट

ख़बर शेयर करें -

Uttarakhand weather-राज्य मे चल रही शीत लहर के चलते मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य मैदानी क्षेत्रों में क़ोहरा तो कही इलाकों में शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  (रामनगर) रणजी ट्रॉफी- उत्तराखंड व रेलवे का मैच ड्रॉ, पहली पारी में बढ़त के आधार पर उत्तराखंड को तीन अंक

मौसम पूर्वानुमान राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

चेतावनीः (वाच) राज्य के हरि‌द्वार व उधमसिंह नगर जनपदों के कुछ भागों तथा उनसे लगे हुए देहरादून, पौड़ी व नैनीताल अनपर्दा के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाये रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस नदी में मिला सड़ा-गला शव मिलने से मचा हड़कंप

राज्य के हरि‌द्वार, उधमसिंह नगर, पौड़ी तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना है।

मौसम पूर्वानुमानः सुबह के समय कुहासा कोहरा छाये रहने की संभावना तथा उसके बाद धुंध रहने की संभावना । अधिकतम तापमान 20°C के लगभग रहेगा।

Ad_RCHMCT