विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई- इस रिश्वतखोर अधिकारी को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर एक और बड़ा प्रहार हुआ है। हरिद्वार में परिवहन विभाग के सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज को सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नीरज पर आरोप है कि वह भूसे के ट्रक मालिकों से हर महीने अवैध रूप से 10,000 रुपये की मांग करता था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हादसों का कहर, अनियंत्रित कार खाई में समाई, पांच घायल

शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि नीरज प्रति ट्रक 2,500 रुपये की मांग कर रहा था। इसके बाद सतर्कता टीम ने कार्रवाई करते हुए नीरज को रुड़की स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में 10,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को मिलने जा रहा है कैंसर का सुपरस्पेशलिटी हब, हल्द्वानी में बन रहा हाईटेक अस्पताल

गिरफ्तारी के बाद, टीम ने आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान नीरज की चल और अचल संपत्तियों की भी जांच शुरू की गई है। सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-सूचना विभाग में 06 कार्मिकों को मिली पदोन्नति

उन्होंने जनता से अपील की है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी रिश्वत मांगता है या आय से अधिक संपत्ति अर्जित करता है, तो वे सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Ad_RCHMCT