चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर:- अभी अभी सम्पन्न हुए अंतरराष्ट्रीय गोवा फ़िल्म फेस्टिवल में पाताल ती प्रदर्शित फिल्म के निर्देशक सन्तोष रावत व उनकी टीम का रामनगर पहुंचने पर रचनात्मक शिक्षक मण्डल की टीम द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर हुई पत्रकार वार्ता के दौरान फिल्म के निर्माता-निर्देशक रुद्रप्रयाग जिले के संतोष रावत ने बताया कि अपने सीमित संसाधनों के बल पर इस शार्ट फ़िल्म का निर्माण किया गया है। इस फ़िल्म को दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में 39वें इंटरनेशनल शार्ट फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जा चुका है।
इसके साथ ही मास्को में भी प्रदर्शित हो चुकी है। श्री रावत ने बताया कि यह फ़िल्म उत्तराखंड की भोटिया जनजाति पर केंद्रित फिल्म है, जो एक दादा-पोते के बीच भावनात्मक रिश्ते के ऊपर है। यह फ़िल्म 26 मिनट की है, जो पहाड़ में प्रकृति व मानव के बीच के संघर्ष को सामने लाती है।
श्री रावत ने शिक्षक मण्डल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही राज्य सरकार से रंगमंच से जुड़े युवाओं व छोटे फिल्मकारों को सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। इस मौके पर थियेटर एक्टिविस्ट अनुराग वर्मा, मानवी नोटियाल, अंशिका जैन, शिक्षक मण्डल के राज्य संयोजक नवेन्दु मठपाल, थियेटर एक्टिविस्ट ललित बिष्ट, नन्दराम आर्य मौजूद रहे।


