पत्नी से विवाद पर युवक ने खाया जहर, उपचार के दौरान मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पत्नी से विवाद पर एक व्यक्ति ने जहर खा लिया। जिसे हालत बिगड़ने पर एसटीएच लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  यमुनोत्री हादसाः दो मजदूरों के शव बरामद, सात अब भी लापता, सीएम कर रहे निगरानी

शंकर फार्म सितारगंज रोड किच्छा निवासी भगवान दास पुत्र बलवंत सिंह शराब पीने का आदी है। मंगलवार को शराब पीने को लेकर उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो उसने जहर गटक लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, सीएम धामी ने की सतर्कता की अपील

हालत बिगड़ने पर परिजन पहले से रुद्रपुर ले गए। लेकिन हालत को नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने उसे एसटीएच के लिए रेफर कर दिया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ad_RCHMCT