दुःखद- दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बाइक में धधकी आग, युवक की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दिलदहला देने वाला हादसा सामने आया है। पौड़ी जिले के श्रीनगर में दो बाइकों की भिड़ंत के बाद एक बाइक में आग लग गई। जिससे गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एमपीएड के छात्र अंकित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 यह दुर्घटना देर रात डेम कॉलोनी के पास हुई, जब अंकित अपनी बाइक से जा रहा था और उसकी बाइक एक अन्य वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में आग लग गई, और युवक बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-नवोदय प्रवेश परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, 617 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

पुलिस के अनुसार, अंकित रात के समय अपनी बाइक से डेम कॉलोनी की ओर जा रहा था, तभी यह दुर्घटना घटी। टक्कर के कारण बाइक में आग लग गई और बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। अंकित के शरीर पर आग के गंभीर निशान थे, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉   रील बनाते समय नदी में गिरी महिला, देखती रह गई मासूम बच्ची 

अंकित का निधन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में शोक का कारण बन गया है। अंकित के परिवार और विश्वविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों में गहरा दुख है। अंकित मूल रूप से काशीपुर का रहने वाला था और अपनी पढ़ाई के लिए श्रीनगर में रह रहा था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और शोक सभा आयोजित करने की योजना बनाई है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर लगे अंकुश, पुराने वालों पर भी हो कार्रवाईः डीएम

श्रीनगर कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि यह दुर्घटना प्रथम दृष्टया एक सड़क हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस पूरी गहराई से मामले की जांच कर रही है, ताकि हादसे के सभी पहलुओं का पता चल सके। घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य और जांच के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।