चार सौ लीटर अवैध शराब के साथ तस्कर किया गिरफ्तार
रामनगर। मालधन पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए मालधन क्षेत्र में यूपी के एक शराब तस्कर को शराब की भट्ठियां संचालित करते हुए गिरफ्तार कर मौके से चार सौ लीटर अवैध शराब जब्त की है। साथ ही पुलिस शराब बनाने को तैयार रखा हजारों लीटर लहन भी नष्ट कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मालधन चौकी पुलिस ने क्षेत्र के तुमड़िया डाम इलाके के डाम किनारे से अवैध रूप से शराब की दो भट्टी चलाते हुए मौके से एक आरोपी गुरप्यार सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी ग्राम कुआखेड़ा थाना बढ़पुरा जनपद बिजनौर यूपी को पांच रबर की ट्यूब में रखी चार सौ लीटर कच्ची अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मौके से पुलिस टीम ने चार लोहे के ड्रम, चार एल्युमिनियम के पाइप, चार रबड़ के पाइप, चार मिट्टी की हांडी, छः प्लास्टिक के डब्बे जब्त करते हुए शराब बनाने के लिए तैयार रखा लगभग 6900 लीटर लहन भी नष्ट किया। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ कोतवाली में आबकारी अधिनियम की धारा 60(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया किया गया है। इस दौरान कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में मालधन चौड़ चौकी प्रभारी एसआई धर्मेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी एसआई सुनील धनिक चौकी प्रभारी, गर्जिया चौकी प्रभारी एसआई, राजवीर नेगी, कुंवर पाल सिंह, गोविंद सिंह, विनीत चौहान, रशीद, दिनेश कुमार आदि शामिल रहे।


