बड़ी खबर-श्री गोमती पूरन प्रसाद आर्य कन्या इण्टर कालेज, रामनगर की प्रबन्ध कार्यकारिणी के सदस्यो का चुनाव निर्विरोध होना तय

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर-श्री गोमती पूरन प्रसाद आर्य कन्या इण्टर कालेज, रामनगर (नैनीताल) की प्रबन्ध कार्यकारिणी के सदस्यो का चुनाव निर्विरोध होना तय।

आज प्रबन्ध समिती के 10 सदस्यों हेतु नाम वापसी की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। दिनांक 15-04-2025 को 10 सदस्यो हेतु 12 सज्जनों ने नामांकन किया गया था। जिसमें से एक सज्जन का नामांकन निरस्त हुआ इस तरह 10 पदो पर 11 सज्जनो का नामांकन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः फायर सेवा को सीएम धामी की सौगात

आज दिनांक 16-04-2025 को नाम वापसी की प्रक्रिया में 11 सज्जनों में से एक सज्जन श्री गौरव अग्रवाल ने अपना नामांकन वापस लिया। इस तरह कार्यकारिणी के 10 पदो के लिए 10 सज्जनों के नामांकन शेष रहा। नामांकन करने वाले सज्जनों में उमेश चन्द्र गोयल, आशुतोष गोयल, शरद जिन्दल, देवेश सिंघल, मोहित मेहरोत्रा, विवेक जिन्दल, आशीष कुमार अग्रवाल, सुरेश डंगवाल, आशुतोष कुमार व अनुज मित्तल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार ने महिला को बनाया निशाना, गांव में खौफ का माहौल

चुनाव अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद कुलाश्री है।