हल्द्वानी-केंद्र में मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के नेतृत्व मे गरीबों और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के साथ-साथ कोरोना से निपटने के लिए आयुर्वेदिक कोरोना रक्षक किट की वितरित।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के सेवा ही संगठन अभियान के तहत आज देश के लगभग एक लाख गावों में कोविड से संबंधित विशेष राहत व बचाव अभियान चलाया गया ।

इसी क्रम में विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने भी हल्द्वानी ब्लाक के ग्राम लामाचौड खास एवं रामडी जसवा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गरीबों और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री, सैनिटाइजर के साथ-साथ कोरोना से निपटने के लिए आयुर्वेदिक कोरोना रक्षक किट वितरित की और टीकाकरण अभियान के प्रति स्थानीय लोगों को जागरूक किया ।

यह भी पढ़ें 👉  होलिका दहन पर भद्रा का साया, देर रात तक शुभ मुहूर्त

देहरादून/हल्द्वानी/रामनगर-रामनगर में अमर उजाला के मार्गदर्शक रहे वरिष्ठ पत्रकार कृष्णानन्द पपनै के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत ने किया दुख व्यक्त।।

ये भी पढ़े

इस दौरान कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूरे होने पर मानवता की सेवा में जुट कर केंद्र सरकार की 7 वीं वर्षगांठ में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनता की सेवा कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं, राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ता और युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः चार मजदूरों को  रौंदने वाली मर्सिडीज कार  खाली प्लॉट से बरामद

श्री भगत ने राज्य भर में कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के पुनर्वास के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के अंतर्गत विशेष योजना चलाकर बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के निर्णय पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक, दरोगा समेत 5 सुरक्षाकर्मियों पर हुआ एक्शन

इस अभियान के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, महामंत्री कमल पांडे, प्रधान जसवंत सिंह, रवि जीना, गणेश शाह, प्रताप सिंह चौरसिया, चंदन सिंह किरौला, पान सिंह बिष्ट, शंकर किरौला, गोविंद पांडे, हरीश पांडेय, हरक सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, संदीप सनवाल, कुबेर बोरा मौजूद रहे।