कुमाऊं में मानसखण्ड काॅरिडोर के काम में तेजी लाएं : सीएम धामी

ख़बर शेयर करें -

समीक्षा बैठक ….

मुख्यमंत्री ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की
कैंचीधाम में बाईपास निर्माण के लिए प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश

देहरादून। कॉर्बेट हलचल
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग, एनएच और बीआरओ के प्रदेश में निर्माणाधीन और प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुमाऊं के लिए मानसखण्ड कोरिडोर को राज्य सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम बताते हुए इसमें प्रस्तावित कामों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने बजरंग सेतु को तय समय सीमा दिसम्बर 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिए।

क्या है मानसखंड कॉरीडोर परियोजना
प्रदेश सरकार सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गढ़वाल के चार धाम की तर्ज पर कुमाऊं के मंदिरों को विकसित करना चाहती है. इसके लिए मानसखंड कॉरिडोर नाम से प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है, जिसे मंदिरमाला प्रोजेक्ट भी कहा जा रहा है। इसके तहत कुमाऊं के प्रमुख मंदिरों को बेहतर सड़कों से कनेक्ट किया जाएगा। गढ़वाल और कुमाऊं के बीच रोड कनेक्टिविटी भी सुधारी जाएगी।

ज्योलिकोट कर्णप्रयाग मार्ग के चौड़ीकरण में तेजी लाएं
मुख्यमंत्री ने गढवाल-कुमाऊँ कनेक्टीवीटी के लिए ज्योलिकोट से कर्णप्रयाग मार्ग के चौड़ीकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ कैंचीधाम में बाईपास निर्माण के लिए आवश्यक प्रक्रिया जल्द पूरी करने, शहरों में सङको की स्थिति के बारे में शहरी विकास, आवास और लोक निर्माण विभाग की बैठक आयोजित करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने अलग-अलग विभागों के काम में बेस्ट प्रैक्टिस अपनाने को कहा।

डार्क स्पाॅट का चिन्हित कर सुरक्षा के कदम उठाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी पुल और फ्लाईओवर हैं, वहां गति सीमा के बोर्ड लगाए जाएं। वहां ड्रैनेज की पूरी व्यवस्था हो। दुर्घटनाओं की दृष्टि से प्रदेश में डार्क स्पाॅट का सर्वेक्षण कर जरूरी कदम उठाए जाएं। चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा मानकों के अनुरूप क्रेश बैरियर में कुछ प्रगति हुई है, इसमें और तेजी लाएं। सङको के पैच वर्क शीघ्रता से किया जाए। 

लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट पर गम्भीरता से काम हो
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट प्लान पर गम्भीरता से काम किया जाए। जहां सम्भव हो, आपदा प्रबंधन के मिटीगेशन फंड से प्रस्ताव बनाया जाए। वर्षाकालीन में मलबा आने वाले स्थानों का स्थाई समाधान हो।

निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को एसओपी
बैठक में बताया गया कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एसओपी निर्गत की जा रही है। मोबाइल लैब की व्यवस्था की कार्यवाही गतिमान है। बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूङी, प्रमुख सचिव श्री  आर के सुधांशु, सचिव श्री  आर मीनाक्षी सुन्दरम सहित लोक निर्माण विभाग, एनएच, बीआरओ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali