रामनगर-चोरी का आरोपी माल सहित गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-पुलिस ने एक गोदाम से लोहे का सामान चोरी करने के एक आरोपी को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में चुन्नु पुत्र अतीकुर्रहमान निवासी खताड़ी रामनगर ने खताड़ी स्थित अपने गोदाम से 31 मई की रात्रि को एक अज्ञात अभियुक्त द्वारा 4 गाटर, चादर, लोहे की प्लेटे की चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः यहां बेकरी में लगी आग, लाखों का नुकसान

जांच के बाद पुलिस ने चोरी के आरोप में इमरान पुत्र वकील निवासी फौजी कालोनी नागा बाबा मन्दिर पूछड़ी रामनगर को मुखबिर की सूचना पर जीआईसी मैदान खताड़ी से चोरी किए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध संबंध में पत्नी ने प्रेमी संग मिल पति को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी कारागार भेज दिया गया। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसआई भुवन चन्द्र जोशी, मौ. राशिद आदि शामिल रहे।