
उत्तराखंड में पुलिस महकमे में कई बार पुलिस कर्मियों के द्वारा लापरवाही बरतने की खबरें सामने आती रहती है किसकी वजह से कई बार पुलिसकर्मियों को अपनी नौकरी से हाथ तक धोना पड़ जाता है एक ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आ रहा है यहां पर लापरवाही बरतने पर देहरादून एसएसपी के द्वारा दो पुलिसकर्मियों के ऊपर एक बड़ी कार्रवाई की गई है जानकारी अनुसार इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत चौकी प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट थे उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है। और सूचना प्राप्त होने पर भी सुरक्षा संबंधी प्रभावी कार्यवाही न करने के संबंध में यह कार्रवाई की गई है।
इसके अलावा ऋषिकेश के कोतवाल निरीक्षक रवि सैनी को पुलिस लाइन में लाइन हाजिर किया गया है इन्होंने अनशन कारियों के धरना स्थल पर नियमित रूप से निगरानी न करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा थाना कैंट के उपनिरीक्षक जगत सिंह को पुलिस लाइन में लाइन हाजिर किया गया है इनको सूचना प्राप्त होने पर भी सुरक्षा संबंधी प्रभावी कार्यवाही नहीं करने के संबंध में लाइन हाजिर किया गया है।


