अल्मोड़ा वनाग्नि- सीएम के घायलों को बेहतर उपचार के निर्देश, होंगे एयर लिफ्ट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अल्मोड़ा के बिनसर क्षेत्र में हुई वन अग्नि में गंभीर रूप से झुलस कर घायल हुए कर्मचारियों के लिए दिल्ली से दो और एंबुलेंस पंतनगर पहुंच रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द को भंग करने वाली भड़काऊ पोस्ट डालने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने करी ये अपील

 जिसके बाद सुशीला तिवारी अस्पताल से सभी घायलों को दिल्ली के सफदरजंग स्थित अस्पताल में बर्न यूनिट में भर्ती कराया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार वन विभाग के कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर बेहतर से बेहतर इलाज दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) 3 मई को चक्का जाम व धरने की तैयारी को लेकर महिलाओं की बैठक

गौरतलब है कि विगत दिवस अल्मोड़ा के बिनसर क्षेत्र में वन अग्नि रोकने के लिए गए वन विभाग के आठ कर्मचारी आग की चपेट में आ गए थे, चार वनकर्मियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और चार गंभीर झुलसे वन कर्मियों को अल्मोड़ा से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के अनुसार घायलों को बेहतर उपचार मिल सके, इसके लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स अस्पताल भेजा जा रहा है।