उत्तराखंड में बड़ी कार्रवाई, अवैध मजार पर गरजी जेसीबी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली है। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने  हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की सरकारी जमीन पर बने अवैध मजार को जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड परिवहन निगम बढ़ा रहा बसों का कुनबा,  आएंगी 100 नई बसें

जानकारी के मुताबिक, अतिक्रमणकारियों को पहले कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन निर्धारित समय सीमा में कोई जवाब नहीं मिला। इस कारण प्रशासन ने बुलडोजर से मजार को पूरी तरह ध्वस्त करने का निर्णय लिया। रुड़की तहसीलदार विकास अवस्थी के नेतृत्व में यह कार्रवाई संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) मुख्यमंत्री के निर्देश पर उपनल कार्मिकों के हित में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय

हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि यह भूमि स्वास्थ्य विभाग को आवंटित थी, बावजूद इसके अवैध कब्जा जारी था। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में किसी भी तरह का गैरकानूनी निर्माण या अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह धार्मिक संरचना के नाम पर ही क्यों न हो।

यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीति के अनुरूप की गई है, जिसमें सरकारी जमीनों पर किसी भी अवैध निर्माण और अतिक्रमण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने क्षेत्रवासियों को भी चेतावनी दी है कि नियमों का पालन करना अनिवार्य है और भविष्य में किसी भी प्रकार की अनधिकृत गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Ad_RCHMCT